आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि Google Search, Assistant, और Maps को बोलकर इस्तेमाल करने पर, आपकी आवाज़ और ऑडियो गतिविधि का जो डेटा आपके Google खाते में दर्ज होता है उसे Google के सर्वर पर सेव किया जाए या नहीं. Google आपकी आवाज़ और ऑडियो का इस्तेमाल, आवाज़ की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी और इनके आधार पर काम करने वाली अपनी सेवाओं को डेवलप करने और बेहतर बनाने में करता है.
आवाज़ और ऑडियो गतिविधि से जुड़ी यह सेटिंग तब तक बंद रहती है, जब तक आप इसे चालू न करें.
अहम जानकारी: अन्य सेटिंग के आधार पर, ऑडियो रिकॉर्डिंग दूसरी जगहों पर भी सेव हो सकती हैं.
आवाज़ और ऑडियो गतिविधि को चालू या बंद करना
- अपने Google खाते पर जाएं.
- डेटा और निजता पर क्लिक करें.
- "इतिहास की सेटिंग" में, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि पर क्लिक करें.
- "आवाज़ और ऑडियो गतिविधि शामिल करें" के आगे बने बॉक्स पर, सही का निशान लगाएं या हटाएं.
जब आवाज़ और ऑडियो गतिविधि की यह सेटिंग बंद होती है, तब Google Search, Assistant, और Maps का इस्तेमाल करते समय बोलकर दिए जाने वाले निर्देश, Google के सर्वर पर मौजूद आपके Google खाते में सेव नहीं होते, भले ही आपने साइन इन किया हो या नहीं. इस सेटिंग को बंद करने पर, पहले से सेव किए गए ऑडियो को मिटाया नहीं जाता. किसी भी समय अपनी ऑडियो रिकॉर्डिंग मिटाई जा सकती हैं.
अपनी ऑडियो रिकॉर्डिंग ढूंढना या मिटाना
अपनी ऑडियो रिकॉर्डिंग ढूंढनाअहम जानकारी: अन्य सेटिंग के आधार पर, ऑडियो रिकॉर्डिंग दूसरी जगहों पर भी सेव हो सकती हैं.
- अपने Google खाते पर जाएं.
- डेटा और निजता पर क्लिक करें.
- "इतिहास की सेटिंग" में, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि
गतिविधि मैनेज करें पर क्लिक करें. इस पेज पर ये काम किए जा सकते हैं:
- अपनी पिछली गतिविधियों की सूची देखना: ऑडियो आइकॉन
वाले आइटम में, रिकॉर्डिंग शामिल होती है.
- रिकॉर्डिंग चलाना: ऑडियो
के आगे, जानकारी
रिकॉर्डिंग देखें
चलाएं
पर क्लिक करें.
- अपनी पिछली गतिविधियों की सूची देखना: ऑडियो आइकॉन
एक से ज़्यादा ऑडियो रिकॉर्डिंग: अगर Google Assistant की सुविधा वाले एक से ज़्यादा डिवाइसों में आपके ऑडियो को प्रोसेस किया जाता है, तो आपको उस गतिविधि के लिए एक से ज़्यादा ऑडियो रिकॉर्डिंग दिख सकती हैं. हम इस ऑडियो का इस्तेमाल अपनी टेक्नोलॉजी बेहतर बनाने के लिए करते हैं. इससे यह तय किया जाता है कि आपको किस डिवाइस से जवाब मिलेगा.
अगर आपको "ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध नहीं है" मैसेज मिलता है, तो हो सकता है कि उस गतिविधि के दौरान बैकग्राउंड में बहुत शोर हो रहा हो.
Google Takeout की मदद से, Google खाते में सेव किए गए ऑडियो को डाउनलोड किया जा सकता है. ऑडियो और Google खाते से जुड़ा अन्य डेटा डाउनलोड करने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: 'मेरी गतिविधि' में, अपनी गतिविधियों का पूरा इतिहास देखने के लिए, अपनी पहचान की पुष्टि करने का एक और चरण जोड़कर खाते की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है.
अहम जानकारी: अन्य सेटिंग के आधार पर, ऑडियो रिकॉर्डिंग दूसरी जगहों पर भी सेव हो सकती हैं.
एक बार में एक आइटम मिटाना
- अपने Google खाते पर जाएं.
- डेटा और निजता पर क्लिक करें.
- "इतिहास की सेटिंग" में, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि
गतिविधि मैनेज करें पर क्लिक करें. इस पेज पर आपको अपनी पिछली गतिविधियों की सूची दिखेगी. ऑडियो आइकॉन
वाले आइटम में, रिकॉर्डिंग शामिल होती है.
- आपको जो आइटम मिटाना है उसके आगे, ज़्यादा
मिटाएं पर क्लिक करें.
एक बार में सभी आइटम मिटाना
अहम जानकारी: यह तरीका अपनाने पर, रिकॉर्डिंग वाले आइटम के साथ-साथ वेब और ऐप्लिकेशन पर आपकी सभी गतिविधियां भी मिट जाएंगी.
- अपने Google खाते पर जाएं.
- डेटा और निजता पर क्लिक करें.
- "इतिहास की सेटिंग" में, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि
गतिविधि मैनेज करें पर क्लिक करें. इस पेज पर आपको अपनी पिछली गतिविधियों की सूची दिखेगी. ऑडियो आइकॉन
वाले आइटम में, रिकॉर्डिंग शामिल होती है.
- अपनी गतिविधि के ऊपर, मिटाएं
अब तक की सारी पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
ऑडियो रिकॉर्डिंग अपने-आप मिटने के लिए सेट करना
अहम जानकारी: यह तरीका अपनाने पर अपने-आप मिटने का विकल्प, ऑडियो रिकॉर्डिंग वाले आइटम के साथ-साथ वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के दूसरे सभी आइटम के लिए भी चालू हो जाएगा.
- कंप्यूटर पर अपना Google खाता खोलें.
- डेटा और निजता पर क्लिक करें.
- "इतिहास की सेटिंग" में, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि
गतिविधि मैनेज करें पर क्लिक करें.
- अपनी गतिविधि के ऊपर, खोज बार में ज़्यादा
गतिविधि बनाए रखने की अवधि चुनें को चुनें.
- अपनी गतिविधि को सेव रखने की समयसीमा तय करने के लिए, यहां दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनें. इसके बाद
आगे बढ़ें
पुष्टि करें पर क्लिक करें.
Google चाहे तो सभी ऑडियो रिकॉर्डिंग को आपकी चुनी समयसीमा से पहले भी अपने सर्वर से मिटा सकता है. ऐसा तब किया जाता है, जब आवाज़ की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी और इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली सेवाओं को डेवलप करने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए, इन रिकॉर्डिंग की ज़रूरत न हो. जैसे, ऐसा हो सकता है कि समय के साथ कुछ भाषाओं के लिए कम ऑडियो रिकॉर्डिंग की ज़रूरत हो.
आवाज़ और ऑडियो गतिविधि से जुड़ी इस सेटिंग के बारे में जानकारी
जब Google की सेवाओं को बोलकर इस्तेमाल किया जाता है, तब Google आवाज़ की पहचान करने वाली अपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. वह इनकी मदद से आपके ऑडियो को प्रोसेस करता है और जवाब देता है. उदाहरण के लिए, बोलकर खोजने के लिए जब माइक आइकॉन को टच किया जाता है, तब आवाज़ की पहचान करने वाली Google की टेक्नोलॉजी, आपकी कही बातों को शब्दों और वाक्यांशों में बदल देती है. इसके बाद, Search इन शब्दों और वाक्यांशों को इंडेक्स में ढूंढता है और आपको सबसे काम के खोज नतीजे दिखाता है.
वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू होने पर, Google की साइटों, ऐप्लिकेशन, और आपके Google खाते से जुड़ी सेवाओं पर हुई आपकी गतिविधि के डेटा को Google के सर्वर पर किया जाता है. इसमें आपकी गतिविधियों से जुड़ी अन्य जानकारी भी शामिल हो सकती है. जैसे, जगह की जानकारी. हालांकि, हो सकता है कि कुछ गतिविधियों का डेटा सेव न हो.
आवाज़ और ऑडियो गतिविधि की इस वैकल्पिक सेटिंग की मदद से, Google Search, Assistant, और Maps को बोलकर इस्तेमाल करने पर भी, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की मदद से ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव की जा सकती हैं. आवाज़ और ऑडियो गतिविधि से जुड़ी यह सेटिंग तब तक बंद रहती है, जब तक आप इसे चालू न करें.
यह सेटिंग उन सभी मामलों में लागू होती है जहां आपने Search, Assistant, और Maps में साइन इन किया है. उदाहरण के लिए, अगर आपने Google Assistant ऐप्लिकेशन और Google Home स्मार्ट स्पीकर पर, Assistant के लिए साइन इन किया है, तो यह सेटिंग दोनों के लिए लागू होगी.
ऑडियो रिकॉर्डिंग किस तरह इस्तेमाल की जाती हैं
इस सेटिंग के चालू होने पर Google, सेव किए गए ऑडियो का इस्तेमाल, आवाज़ की पहचान करने वाली अपनी टेक्नोलॉजी और इन टेक्नोलॉजी पर आधारित अपनी सेवाओं को डेवलप करने और बेहतर बनाने में करता है. इनमें Google Assistant जैसी सेवाएं शामिल हैं.
ऑडियो रिकॉर्डिंग की समीक्षा करने का तरीकाआवाज़ की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए, समीक्षा करने वाले लोग यह सेटिंग चालू होने पर Google के सर्वर में सेव किए गए ऑडियो के सैंपल का विश्लेषण करते हैं. ये लोग ऑडियो के सैंपल सुनते हैं, उनमें कही गई बातों को टेक्स्ट में बदलते हैं, और उनकी व्याख्या करते हैं. इससे Google की सेवाएं, ऑडियो को बेहतर तरीके से समझ पाती हैं. उदाहरण के लिए, इससे यह पता करने में मदद मिलती है कि शोर वाली जगह पर या किसी खास भाषा में क्या कहा गया. इस प्रोसेस के दौरान, आपकी निजता बनाए रखने के लिए, हम कुछ ज़रूरी कदम उठाते हैं. जैसे, ऑडियो रिकॉर्डिंग का विश्लेषण करते समय, समीक्षकों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि वह ऑडियो रिकॉर्डिंग किस खाते से जुड़ी है.
इस प्रोसेस की मदद से, Google की सेवाएं, बोलकर दिए गए निर्देशों को बेहतर ढंग से समझ पाती हैं. उदाहरण के लिए, Google के पास जिन भाषाओं का काफ़ी डेटा था उन भाषाओं के ट्रांसक्राइब किए गए (बोली से टेक्स्ट में बदले गए) ऑडियो के आधार पर उसने एक मॉडल को ट्रेनिंग दी. इसकी मदद से उसने उन भाषाओं के लिए अपने-आप बोली पहचानने की सुविधा को बेहतर बनाया जिनका डेटा कम था. इससे Google को अब रीयल-टाइम में एक से ज़्यादा भाषाओं के लिए बोली पहचानने में मदद मिलती है.
अहम जानकारी: अगर आपने आवाज़ और ऑडियो गतिविधि से जुड़ी सेटिंग 6 जून, 2022 के बाद चालू की है, तब ही यह जानकारी आपके काम की है.
आवाज़ की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी से जुड़ी, Google की कुछ सुविधाएं यह पता लगा सकती हैं कि ऑडियो के सैंपल एक ही व्यक्ति के हैं या नहीं. इसके अलावा, इन सुविधाओं को आवाज़ के खास नमूने की मदद से बेहतर भी बनाया जा सकता है. 'वॉइस मैच' ऐसी ही एक सुविधा है. अगर आपने Google Assistant की 'वॉइस मैच' सुविधा का इस्तेमाल करने के साथ-साथ, आवाज़ और ऑडियो गतिविधि से जुड़ी यह सेटिंग चालू की है, तो Google कुछ समय के लिए आपकी आवाज़ के नमूने का इस्तेमाल कर सकता है. आवाज़ का यह नमूना, आपकी सेव की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग से लिया जाता है. Google इस नमूने का इस्तेमाल, आवाज़ की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी और इन टेक्नोलॉजी पर आधारित सेवाएं डेवलप करने और उन्हें बेहतर बनाने में करता है. जानें कि आपकी आवाज़ अन्य सेटिंग के साथ कैसे काम करती है.
इस प्रोसेस के दौरान, आपकी निजता बनाए रखने के लिए हम कुछ ज़रूरी कदम उठाते हैं. उदाहरण के लिए, जब सेव की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग से आपकी आवाज़ का नमूना लिया जाता है, तब हम यह जानकारी छिपा देते हैं कि रिकॉर्डिंग किस खाते की है. हम रिकॉर्डिंग को कुछ समय के लिए इस्तेमाल करते हैं, ताकि आवाज़ की पहचान करने वाली अपनी टेक्नोलॉजी को बेहतर बना सकें. इसके बाद, हम इस रिकॉर्डिंग को मिटा देते हैं. आवाज़ के हर नमूने को प्रोसेस करने में, सात दिन तक लग सकते हैं. कुछ देशों/इलाकों में, आवाज़ के नमूनों को बायोमेट्रिक डेटा माना जा सकता है.
वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के लिए आवाज़ और ऑडियो गतिविधि से जुड़ी यह सेटिंग चालू होने पर, जब भी Google Search, Assistant, और Maps का इस्तेमाल बोलकर किया जाएगा, तब Google आपकी ऑडियो रिकॉर्डिंग को सेव करेगा.
ऑडियो तब सेव किया जाता है, जब आपका डिवाइस, बोलकर इस्तेमाल करने के लिए दिए जाने वाले निर्देश की पहचान करता है. अलग-अलग डिवाइसों पर, इस सुविधा को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, “Ok Google” बोलना, चालू करने के लिए सेट किया गया छोटा वाक्यांश बोलना, बातचीत की प्रक्रिया को जारी रखना या माइक का आइकॉन दबाना. कुछ डिवाइसों पर रिकॉर्डिंग सेव करने की प्रोसेस, बोलकर निर्देश देने की प्रोसेस के चालू होने के कुछ सेकंड पहले ही शुरू हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है, ताकि पूरे अनुरोध को रिकॉर्ड किया जा सके और उसे सही तरीके से समझा जा सके.
ऑडियो रिकॉर्डिंग तब भी सेव हो सकती है, जब आपके डिवाइस पर बोलकर निर्देश देने की प्रोसेस गलती से चालू हो जाए. जैसे, जब कोई आवाज़ “Ok Google” की तरह सुनाई दे और डिवाइस चालू हो जाए. हम लगातार अपने सिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि बोलकर निर्देश देने की प्रोसेस के गलती से चालू होने के मामलों को कम किया जा सके.
अगर डिवाइस का इस्तेमाल बिना इंटरनेट कनेक्शन के किया जाता है, तो हो सकता है कि आपके ऑनलाइन होने के बाद ही Google खाते में ऑडियो को सेव किया जाए.
आवाज़ और ऑडियो गतिविधि से जुड़ी यह सेटिंग बंद होने पर, जब भी Google Search, Assistant, और Maps का बोलकर इस्तेमाल किया जाएगा, तब आपकी आवाज़ को रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा. साथ ही, Google इस रिकॉर्डिंग को अपने सर्वर पर, आपके Google खाते में मौजूद वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की मदद से सेव भी नहीं करेगा. Google आपके ऑडियो को प्रोसेस करना जारी रखेगा, ताकि Google की सेवाओं का बोलकर इस्तेमाल करने पर, आपको जवाब दिए जा सकें.
आवाज़ और ऑडियो गतिविधि से जुड़ी सेटिंग बंद करने से, Assistant से जुड़ी दूसरी ऑडियो सेटिंग बंद नहीं होतीं.
आवाज़ और ऑडियो गतिविधि से जुड़ी सेटिंग बंद होने पर Google, वॉइस मैच जैसी आवाज़ की पहचान करने वाली अपनी टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए, पहले से सेव की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल नहीं करेगा. हालांकि, पहले सेव की गई इन रिकॉर्डिंग को जब तक मिटाया नहीं जाता, तब तक आवाज़ की पहचान करने वाली अन्य टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए, इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है.
activity.google.com पर जाकर, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में पहले से सेव की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग को मिटाया जा सकता है.
अन्य जगहें, जहां ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव की जा सकती हैं
आवाज़ और ऑडियो गतिविधि की इस सेटिंग से, इन पर कोई असर नहीं पड़ता:
- Google Voice और YouTube जैसी, Google की सेवाओं पर सेव और मैनेज किए जाने वाले ऑडियो.
- आपके निजी वॉइस मैच को सेट अप करने और बेहतर बनाने या आपके डिवाइस पर मौजूद आवाज़ की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी को, आपकी पसंद के मुताबिक बनाने के मकसद से, डिवाइस पर सेव किए गए ऑडियो.
आवाज़ की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए, मशीन लर्निंग की ऐसी प्रोसेस इस्तेमाल की जा सकती हैं जिन पर यह सेटिंग लागू नहीं होती. ऐसा करने के लिए, उपयोगकर्ता के डिवाइस पर फ़ेडरेटेड लर्निंग या इफ़ेमरल लर्निंग का इस्तेमाल किया जाता है.
Google, बोली पहचानने के मॉडल को कैसे बेहतर बनाता है, इस बारे में ज़्यादा जानें.